इटारसी। नया वर्ष आने वाला है, ऐसे में जंगलों में कई स्थल हैं जहां लोग पिकनिक मनाने जाने वाले होंगे। लेकिन सावधान! बागदेव के जंगल में इन दिनों जंगली जानवरों का खतरा है। पिछले माह रीछ ने दो रेलकर्मियों पर हमला किया था तो अभी करीब एक सप्ताह पूर्व बाघ और बाघिन ने बागदेव के आसपास एक सांभर का शिकार भी किया है। ऐसे में बागदेव के जंगल में जाना खतरनाक हो सकता है।
रेंजर लखनलाल यादव भी मानते हैं कि इन दिनों बागदेव में बहुतायत में जंगली जानवर हैं जो खतरा बन सकते हैं। उनका कहना है कि लोगों को जंगल में पिकनिक आदि से परहेज करना चाहिए। इसकी अपेक्षा कहीं ओर पिकनिक का विचार करें। नए वर्ष में इटारसी और आसपास के लोग बागदेव और इसके भीतर पिकनिक के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। सूत्रों के अनुसार बागदेव पुलिया के पास करीब एक सप्ताह पूर्व बाघ-बाघिन ने एक सांभर का शिकार किया है, जिसे ग्रामीणों ने भी देखा है। घटना के बाद से क्षेत्र में भय का वातावरण है। हालांकि वन विभाग घटना की पुष्टि नहीं कर रहा, अलबत्ता लोगों को जंगल में जाने से परहेज करने को कहा जा रहा है, क्योंकि इन दिनों यहां जंगली जानवर बहुतायत में हो गए हैं। बताते हैं कि इन दिनों एसटीआर से तवानगर, चंदखार, नजरपुर होकर सिवनी बानापुरा तक बाघ का मूवमेंट हो रहा है। ऐसे में जंगल में जाना खतरनाक हो सकता है।
इनका कहना है…!
इन दिनों बागदेव के जंगल में जंगली जानकारी की संख्या बहुतायत में हो गई है। हमारा तो लोगों से निवेदन है कि वे जंगल में न जाएं तो बेहतर होगा।
लखनलाल यादव, रेंजर








