जगह जगह हुआ पौधारोपण (Plantation)

जगह जगह हुआ पौधारोपण (Plantation)

बनखेड़ी। हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) के अवसर पर बनखेड़ी नगर में अनेक संस्थाओं ने नगर में अनेक स्थानों पर पौधारोपण (Plantation) किया। सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर पलिया पिपरिया में हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) के अवसर पर पूर्व छात्रों एवं आचार्य परिवार द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण में भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोग न्यास के प्रबंधक धर्मेंद्र गुर्जर, विद्यालय के प्रधानाचार्य बसंत पटेल, आचार्य कारेलाल मेहर, पूर्व छात्र रोहित गुर्जर ने पौधरोपण में अपनी सहभागिता निभाई।


किया 51 वे सप्ताह में पौधारोपण (Plantation)
एक अभियान प्रकृति के नाम (पर्यावरणीय संस्था) जो विगत एक वर्ष से नगर में जगह-जगह पौधारोपण (Plantation) का करती आ रही है। एक अभियान प्रकृति के नाम संस्था द्वारा प्रति सप्ताह रविवार में पौधारोपण (Plantation) किया जाता है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव हेतु लॉकडाउन में यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया, लेकिन अब एक अभियान प्रकृति के बनखेड़ी द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, मास्क लगाकर पौधारोपण (Plantation) कार्य किया जा रहा है। एक अभियान प्रकृति के नाम संस्था द्वारा 51 वे सप्ताह के अवसर पर महादेव कालोनी में छोटी कन्या के हाथों से पौधारोपण करवाया गया। पौधरोपण में जितेंद्र भार्गव, कपिल शुक्ला, संदीप पटेल, दयाशंकर विश्वकर्मा, कुलदीप शुक्ला, सुधांशु पटेल, तरुण पटेल ने पौधरोपण में अपनी सहभागिता निभाई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!