
जनता कर्फ्यू : क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन ने किया समर्थन
इटारसी। पास्टर फेलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर एक आपातकालीन बैठक की गई। बैठक में 40 दिन की उपवास कालीन प्रार्थना सभा, मीटिंग से सम्बंधित कुछ निर्णय लिए गए। जिसमें 22 तारीख जनता कर्फ्यू के समर्थन में इतवार की प्रार्थना सभा एवं सभी कार्यक्रमों,उपवासकालीन प्रार्थना सभा को 31 मार्च तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मसीह समाज के सदस्यों से अपील गई कि वह अपनी दैनिक प्रार्थनाओं में इस विश्वव्यापी महामारी से जल्द से जल्द मुक्त होने के लिए प्रार्थना करें।
CATEGORIES इटारसी समाचार