
जनपद सदस्य ने जनसुनवाई में दिया आवेदन
इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला की रानीपुर जनपद पंचायत के सदस्य ने अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए शासन से नौकरी मांगी है। जनपद सदस्य का कहना है कि वे गंभीर आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं, जहां परिवार का पालन करना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उनको नौकरी की सख्त आवश्यकता है। उनको प्रायवेट नौकरियां तो मिल जाती हैं, लेकिन उनमें मेहनताना इतना कम होता है कि परिवार का पालन मुश्किल होता है।
जनपद सदस्स मनोज गुलबाके ने एसडीएम के यहां जनसुनवाई में आवेदन देकर कहा है कि वे पिछले दस वर्षों से जलसंरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में उनके पास कोई रोजगार नहीं है और गंभीर आर्थिक संकट से परेशान हैं। उनको निजी संस्थानों में काम मिल भी जाता है लेकिन शासन के नियम अनुसार मजदूरी भी नहीं मिल पाती है। उन्होंने जनसुनवाई में आवेदन देकर मांग की है कि उनको किसी संस्था में रोजगार दिलवाया जाए ताकि वे अपने परिवार का पालन कर सकें। उन्होंने कहा कि वे गंभीर परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं, उनको रोजगार की सख्ती आवश्यकता है।