जन्म दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण

बनखेडी।नगर साईंखेड़ा में विगत 124 सप्ताह से पर्यावरण को बचाने के लिए एक अनूठी पहल चल रही है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नगर साईं खेड़ा में कल्पतरु अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हर शनिवार को किया जाता है। हफ्ते में जितने भी जन्मदिवस या शादी की वर्षगांठ पड़ती है वह सभी लोग कल्पतरु अभियान में जुड़ कर एक वृक्ष लगाते हैं जिससे प्रकृति को सुंदर बनाने में हर व्यक्ति बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। विगत 124 सप्ताह पूर्व तरु अभियान का शुभारंभ नगर साईं खेड़ा के युवा अरविंद सिंह राजपूत द्वारा किया गया। अरविंद सिंह राजपूत द्वारा यह कल्पतरु अभियान का शुभारंभ छोटे रूप में किया गया था लेकिन आज नगर के प्रत्येक व्यक्ति एवं आसपास के ग्रामीण जन बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। गजलकार अनीश शाह द्वारा बताया गया इस अभियान के तहत नगर में 1000 से ज्यादा वृक्षरोपण किया जा चुका है यह वृक्षों की देखरेख बहुत अच्छे तरीके से की जाती है। वृक्षों में ट्री गार्ड की व्यवस्था भी की गई है एवं प्रतिदिन वृक्षों में पानी दिया जाता है। नगर के प्रफुल्ल दीक्षित ने बताया गया की कल्पतरु अभियान मे वृक्षारोपण के साथ साथ प्रत्येक माह काव्य गोष्ठी का आयोजन एसबीआई पी स्कूल में किया जाता है। आज कपिल शुक्ला के जन्म उत्सव पर नगर साईं खेड़ा में खेरापति माता मंदिर पर बदाम का पेड़ रोपित किया गया। इसमें समस्त कल्पतरू परिवार के अरविंद सिंह राजपूत, गजल कार अनीश शाह, अभिषेक बोहरे , गुलाब गुर्जर एवं कल्पतरू परिवार के सभी सक्रिय सदस्यों ने हिस्सा लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!