इटारसी। रिलायंस फाउंडेशन (reliance foundation) इटारसी के सौजन्य से केसला (Kesla Block) विकासखंड के ग्रामीणों को कोरोना (corona महामारी से बचाव, प्रवासीय ग्रामीणों का कौशल उन्नयन, ग्राम पंचायत विकास योजना में सहभागिता बढ़ाने एवं विभिन्न शासकीय विभागों की योजनाओं कृषि (agriculture), उद्यानीकि (Horticulture), पशु पालन (Animal husbandry) आदि से अवगत कराने हेतु जनपद पंचायत प्रांगण केसला से जागरूकता रथ को, जनपद अध्यक्ष गनपत उइके (Ganpat Uike), जनपद पंचायत सीईओ (c.e.o)वंदना केथल (Vandna Kaithal) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रथ का उद्देश्य ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव, रिलायंस फाउंडेशन एवं शासन द्वारा चलाई जा रही ग्राम विकास योजनाओं से अवगत कराना है। केसला विकास खंड में आदिवासी बाहुल ग्रामीणों को उनके ग्राम स्तर पर ही शासकीय योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाना है एवं बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को ग्राम स्तर पर ही रोजगार हेतु कौशल विकास में सहयोग करना है। जागरूकता रथ के इस कार्यक्रम में गणेश वर्मा (Ganesh Varma), मुकेश सेंगर (Mukesh sengar) एवं कृषि विभाग से आरएस ठाकुर (R.s.thakur), एमके दुबे (M.k.Dubey), एएम कासदे (A.m.Kasde), उद्यानिकी विभाग से केके रघुवंशी (K.k.Raghuvansi) एवं पशुविभाग से डॉ. नितिन (Dr.nitin) सीजर, डॉ. दीपिका (Dr.Deepika)तेकाम, डॉ.ज्योति (Dr. Jyoti) उपस्थित रहीं।