जमीनी विवाद में मारपीट,आरक्षक (Police constable) पर मामला दर्ज

जमीनी विवाद में मारपीट,आरक्षक (Police constable) पर मामला दर्ज

इटारसी। होशंगाबाद लाइन में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक (Shiv Kumar Choudhary,Police constable) द्वारा भट्टी (Bhatti) ग्राम निवासी एक परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार होशंगाबाद लाइन में पदस्थ शिवकुमार चौधरी नामक आरक्षक (Shiv Kumar Choudhary,Police constable) भट्टी ग्राम(Bhatti) निवासी 20 वर्षीय अमर पिता रमेश मेहरा (Amar Mehra) के घर में पहुंचकर सात जुलाई को शाम छह बजे गाली गलौज कर वर्दी का रौब दिखा रहा था। जब फरियादी ने उसका विरोध किया तो आरक्षक चौधरी (Shiv Kumar Choudhary,Police constable) ने उसके साथ एवं परिजनों के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। जिसकी शिकायत फरियादी ने पथरौटा थाने (Pathrota Thana) में की थी।
फरियादी की शिकायत पर आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट (SCST ACT) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। हालांकि मामला पथरौटा थाने का है लेकिन उसकी विवेचना नगर निरीक्षक आरएस चौहान (Thana Prabhari Itarsi RS Chouhan) द्वारा की जा रही है। सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए आरक्षक को आरोपियों के स्थान पर न रखते हुए उसे विवेचना कक्ष में बिठाया था। इधर इस मामले में टीआई रामस्नेह चौहान (Thana Prabhari Itarsi RS Chouhan) का कहना है कि जांच उनके पास है, लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचकर मामला नहीं समझेंगे, कुछ भी नहीं कह सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: