जम्मू-चेन्नई के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी
इटारसी। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने रेलवे ने जम्मूतवी और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 4 जून मंगलवार को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और बुधवार 5 जून को चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
जम्मूतवी से यह ट्रेन सुबह 7:25 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर इटारसी, दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर नागपुर और सुबह 8 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में दो तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 17 सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर सहित 21 कोच रहेंगे।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News