
जिला जेल नवीन खंड में कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
होशंगाबाद। वारियर्स वेलफेयर सोसाइटी और केशव हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज कुलामड़ी रोड पर स्थित जिला नवीन जेल खंड ब में मेडिकल चेकअप कैंप का लगाया गया। हेल्थ कैम्प में डॉ. अतुल सेठा मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष शर्मा, डॉ. पीसी करुण, डॉ. शिवम गौर, डॉ.उमंग अग्रवाल, डॉ. मंगेश यादव ने कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्टॉफ मेंबर आलोक राजपूत, नीरज राय, रवि नागले, मेल नर्स विशाल जेम्स ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया। शिविर में डॉ. शिवम गौर ने 40 से अधिक दांतों के मरीजों की जांच की तो डॉ. सेठा ने जनरल फिजिशियन चेकअप में 80 मरीजों, डॉ. करण ने रूटीन चेकअप 70 मरीजों, डॉ. उमंग अग्रवाल ने अस्थि संबंधी 40 मरीजों का चेकअप किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष शर्माने कैदियों को मेडिटेशन और तनावमुक्त कैसे रहें, इस के संदर्भ में समझाया। आयोजन समिति में आलोक राजपूत, भावना विष्ट, सिद्धार्थ चौहान, आलोक शर्मा, अक्षय कुमार सिहोत, सहायक अधीक्षक जिला जेल ऋतुराज सिंह दांगी आदि उपस्थित थे।