
जिला मुख्यालय होशंगाबाद (Hoshangabad) में भी हुई कोरोना की वापसी
होशंगाबाद। जिला मुख्यालय होशंगाबाद (Hoshangabad) में भी कोरोना की वापसी हुई है। यहां हिल व्यू कॉलोनी (Hill view colony) निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला को हृदय संबंधी समस्या होने के कारण शहर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां से उसे भोपाल (Bhopal) रेफर किया गया। भोपाल में महिला का कोविड-19 (Covid 19) किया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन के अधिकारी महिला के निवास क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए पहुंच चुके हैं और बैरीकेटिंग की तैयारी चल रही है।
होशंगाबाद (Hoshangabad) के डबल फाटक (Double Gate) के नजदीक पहाड़िया रोड पर स्थित हिल व्यू कालोनी (Hill view colony) निवासी महिला के पॉजिटिव आने से आसपास के लोगों में चिंता व्याप्त हो गई है प्रशासन क्षेत्र को सैनेट्राइज कराने और कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में लगा हुआ है। होशंगाबाद (Hoshangabad) निवासी इस महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोविड के 13 पाजिटिव मामले हो गए हैं।