इटारसी। काँग्रेस सेवादल के जिला संगठकों की नियुक्ति की गई है इस तारतम्य में ज़िला मुख्य संगठक शेष मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि केसला ब्लाक से मनोज बामने, इटारसी ब्लाक से संचित पटेल, होशंगाबाद ब्लाक से दीपक सिसोदिया, बनखेडी ब्लाक से नीलेश यादव, पिपरिया ब्लाक से कमलेश सोनी को जिला संगठक नियुक्त किया गया है। बूथ स्तर पर संगठन विस्तार की कार्यप्रणाली हेतु प्रदेश मुख्य संगठक योगेश यादव ने सभी जिला संगठको को निर्देशित किया।
जिला संगठकों की हुई नियुक्ति
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








