जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष प्रारंभ
जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष प्रारंभ
होशंगाबाद। अति वर्षा तथा बाढ की स्थिति मे सूचनाओ के आदान प्रदान के लिये जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसका टेलीफोन नम्बर 07574-252802 है। अपर कलेक्टर श्री मनोज सरियाम को संपूर्ण जिले मे बाढ तथा प्राकृतिक आपदाओ मे राहत तथा बचाव कार्य मे समनवय की जिम्मेदारी सौपी गयी है। इनका मोबाईल नम्बर 9981185612 है। जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष का प्रभरी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुश्री टीना यादव को बनाया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 8989672290 है। उनकी सहायता के लिये अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती सरिता मालवीय को तैनात किया गया है। बाढ की स्थिति मे तैराक, गोताखोर, बचाव दल, नाव एवं अन्य बचाव सामग्री के प्रबंधन के लिये जिला सैनानी होमगार्ड आर.के.एस.चौहान को जिम्मेदारी सौपी गयी है। इनका टेलीफोन नम्बर 07574-252153 तथा मोबाईल नम्बर 9424415374 है।