जिले के सभी दिव्यांगों का सर्वे करें : कलेक्टर
होशंगाबाद। कलेक्टर प्रियंका दास की अध्यक्षता में हुई जिला निराश्रित निधि समिति की बैठक में कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि वे एक प्रपत्र तैयार कर जिले के सभी दिव्यांगों का सर्वे करायें।
उन्होंने कहा कि इस जानकारी के आधार पर इच्छुक व्यक्तियों को स्वरोजगार एवं कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए जिले में कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं की सहायता ली जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिन दिव्यांगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उनका चिन्हांकन करें। जिन दिव्यांगों को व्हील चेयर, हियरिंग एड आदि की आवश्यकता है तो उन्हें उक्त सामग्री प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत पात्र दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसायकिल देने का प्रावधान हैं। जिले के जो पात्र दिव्यांग इस लाभ से वंचित हैं उनका चिन्हांकन करें ताकि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाले स्वरोजगार मेले में दिव्यांगों को भी लाभान्वित करें।
उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि वे लोक निर्माण विभाग से विवेकानंद घाट पर रैंप बनवाने एस्टीमेट शीघ्र बनवाएं। सेठानी घाट पर भी रैंप बनवाकर उसे डिसेबल्ड फ्रेंडली बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें। जिन शासकीय कार्यालयों में अभी तक रैंप नहीं बने हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में अधिक से अधिक बच्चों का उपचार करने के निर्देश दिए तथा अगली बैठक में सभी शाखाओं में कितने बच्चों का उपचार किया इसकी जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिले में जो 50 बिस्तरों का वृद्धाश्रम बनाया जाना है उसे इस तरह से डिजाइन किया जाए कि भविष्य में आवश्यकता के अनुसार इसके ऊपर दूसरी मंजिल का निर्माण किया जा सके। बैठक में निराश्रित निधि के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में किए गए व्यय का अनुमोदन एवं वर्ष 2018-19 में लगने वाली राशि के प्रस्तावित बजट पर चर्चा की गई।