जिले में रहा रिमझिम वर्षा (Rain) का दौर

इटारसी। बीते 24 घंटों में जिले में रिमझिम वर्षा (Barish) का दौर रहा। इस दौरान लगभग सभी तहसीलों में बारिश दर्ज की गई।मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोहागपुर (Sohagpur) में बीते चौबीस घंटे के दौरान 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई। यहां अब तक 390.2 मिमी वर्षा हो चुकी है। इसी तरह से सिवनी मालवा में 8 मिमी और कुल 377.6, इटारसी में 20.8 और कुल 429.8, पिपरिया में 50 और 422.4 मिमी, बाबई में 28 और 321, बनखेड़ी में 15.2 और 428 मिमी, डोलरिया में 11 और 206.8 मिमी,पचमढ़ी में 9 और 529.2 और होशंगाबाद में 1.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।