जुआ खेलते पांच गिरफ्तार
ट्रेन दुर्घटना में अधेड़ की मौत
इटारसी। सिटी पुलिस ने आज न्यास कालोनी झुग्गी बस्ती में जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 850 रुपए और ताश गड्डी जब्त की है। पुलिस के अनुसार न्यास कालोनी के पास स्थित झुग्गी बस्ती में कल्लू जोठे, जगदीश जोठे, संजय जोठे, शंकर लाल बामने और रामविलास तायड़े को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
ट्रेन दुर्घटना में अधेड़ की मौत
पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम धुरपन के पास रेलवे खंभा नंबर 740/21 पर एक अज्ञात 35 वर्षीय पुरुष का शव मिला है। इसकी सूचना राधेश्याम मेहरा पिता रामकृष्ण 40 वर्ष निवासी धुरपन ने दी है।
इधर सिटी थाना अंतर्गत पुरानी इटारसी में मनीष पिता श्रीराम गालर 20 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि सत्यम वर्मा व उसके बेटे ने उससे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की और नहीं देने पर अड़ीबाजी करते हुए उसकी जांघ पर चाकू मार दिया। पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।