जुबेर, अली और शैफू को भेजा जेल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नएवर्ष के पहले दिन सब्जी मंडी क्षेत्र में एक फल विक्रेता से मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सब्जी मंडी में अग्रवाल भवन के सामने दिनेश नामक फल विक्रेता से मारपीट और जानलेवा हमले के आरोपी जुबेर ईरानी, अली ईरानी, शैफू और निक्की को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। ईरानी डेरा निवासी जुबैर अली, मासूम अली, राज ईरानी, सैफू ईरानी व अन्य ने दिनेश की फल की दुकान पर जाकर उससे शराब के लिए पैसे मांगें थे और न देने पर मारपीट की थी। आरोपियों ने उसकी मां सुक्की बाई और बहन इंदू को भी गाली दी और मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 234, 327,506, 34 का प्रकरण दर्ज किया था. आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!