
जेडआरयूसीसी सदस्य ने एडीआरएम के समक्ष रखीं कई मांगें
इटारसी। आज जेडआरयूसीसी मेंबर (ZRUCC MEMBER) राजा तिवारी (Raja Tiwari) ने भोपाल (Bhopal) में एडीआरएम गौरव सिंह (ADRM Gaurav Singh) से मुलाकात की। इस दौरान श्री तिवारी ने एडीआरएम से कई मुद्दों पर चर्चा कर जो रेलवे (Railway) के प्रस्तावित निर्माण कार्य हैं, उन्हें जल्द शुरू करने की बात रखी। होशंगाबाद (Hoshangabad) में रेलवे का अंडर ब्रिज (Under Bridge) जोकि रेलवे जिसमे प्लेटफार्म (Platform) खत्म होने पर भोपाल एंड में बनाया जाना प्रस्तावित है। रेलवे पोल क्रमांक 763/18 और 763/20 के और पुरानी पुलिया और रेलवे क्रॉसिंग के बीच में है। इससे ईदगाह एवं ग्वालटोली वालों को बहुत सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही रेलवे अस्पताल इटारसी (Railway Hospital Itarsi) में डॉक्टरों की बहुत कमी है, जिसके कारण मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है।
अस्पताल की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो रही है, जिसका सही मरम्मत कार्य करने, डीजल शेड (Diesel Shed) से ग्वाल बाबा तक सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराने मांग रखी। सड़क की हालत इतनी खराब है कि रेलवे कर्मचारियों को ड्यूटी जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,साथ ही कर्मचारियों पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। बारह बंगला रेलवे कॉलोनी की सड़क की स्थित भी खस्ताहाल हो गई है, जिसका निर्माण कार्य भी कराया जाये। वहीं बट वेल्डिंग प्लांट से कलमेशरा ग्राम जाने वाली सड़क को जोड़ा जाये। श्री तिवारी ने बताया कि होशंगाबाद के निर्माण कार्य के संबंध में सांसद उदयप्रताप सिंह (Udaypratap Singh) ने एडीआरएम गौरव सिंह से पूर्व में चर्चा की थी और जल्द से जल्द काम शुरू करने की बात सांसद उदयप्रताप सिंह ने एडीआरएम से कही थी।