
ज्ञान की देवी का आशीर्वाद मिला बचपन को
इटारसी। आज बचपन प्ले स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा नन्हें मुन्नों ने उत्साह से की। हिंदू मान्यता के अनुसार देवी सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है और लोग ज्ञान और बुद्धि प्राप्त करने के लिए इनकी पूजा करते है।
बचपन में सरस्वती पूजा कर प्रार्थना की गई कि देवी सभी बच्चों को ज्ञान और बुद्धि देने की कृपा करें। इस मौके पर क्लास तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति को दर्शाते हुए नाटय मंचन किया। अलग अलग विद्यार्थियों द्वारा बसंत पंचमी और मां सरस्वती के स्वरूप पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षिकाओं और बच्चों द्वारा हे शारदे मां वंदना प्रस्तुत कर आरती की गई।
स्कूल हेड मंजू ठाकुर ने बताया कि बचपन में मनायी गयी बसंत पंचमी मात्र एक पूजा ही नहीं थी अपितु बच्चों तक ज्ञान की महत्ता को पहुंचाना भी एक उदेश्य था। सरस्वती पूजा में संचालक दीपक दुगाया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।