झलिया बने कांग्रेस फुटकर एवं लघु व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष

Post by: Rohit Nage

इटारसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) के निर्देशानुसार कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मोहन झलिया (Mohan Jhaliya) को मप्र कांग्रेस फुटकर एवं लघु व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।

पार्टी की ओर से कहा गया है कि वे प्रदेश में कार्यरत लघु व्यवसाय में संलग्न दुकानदार, होटल्स, हॉकर्स एवं हाथ ठेले पर व्यवसाय करने वाले सब्जी एवं फल फूल विक्रेताओं को संगठित कर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोडऩा एवं उनके हितों की रक्षा करने का कार्य करेंगे तथा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिर्जा नूरबेग से संपर्क कर उनके द्वारा सौंपे दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!