ट्रेनों में लूट मामले में चुनाव बाद आएगी प्रगति
इटारसी। दो ट्रेनों में पथराव और महिला यात्री के गले से चेन स्नेचिंग मामले में बड़े-बड़े वादे और दावे करने वाली पुलिस की ज्वाइंट टीम घटना के 34 घंटे बीत जाने के बाद अब तक खाली हाथ है। स्थानीय अधिकारी इतने दबाव में हैं कि वह इस संबंध में मतदान के बाद परिणाम देने की बात कर रहे हैं।
शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात इटारसी और होशंगाबाद के बीच स्थित पवारखेड़ा स्टेशन पर सिग्नल रेड करके रोकी गई दो ट्रेन केरला एक्सप्रेस और झेलम एक्सप्रेस को अज्ञात आरोपियों ने निशाना बनाकर उसमें सवार महिला यात्री ज्योति मल्लीअप्पन के गले से सोने की चेन खींच ले आए और पथराव कर फरार हो गये। मामले में पुलिस ने घायल यात्री योगेश का उपचार कराके एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं रेलवे सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारियों ने वारदात और घटना स्थल का जायजा लेकर मीटिंग भी कर ली है, वहीं टीम को लगा भी दिया है लेकिन वारदात के दो दिन बाद मतदान आ गया है। टीम के लोग चुनाव में ड्यूटी मं चले गये हैं जो अब मतदान के बाद लौटेंगे। फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को इटारसी, होशंगाबाद में पकड़कर पूछताछ की है। लेकिन, कुछ हासिल नहीं हुआ है। मामले में पुलिस ने सायबर सेल की मदद मांगी है जो काम कर रही है। निर्वाचन के बाद जब भी बल उपलब्ध हो जाएगा इस संबंध में पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाएगी। फिलहाल स्थानीय अधिकारियों पर निर्वाचन का दबाव कुछ ज्यादा है जिससे वह कुछ भी बोलने और बताने की स्थिति में नहीं हैं।