इटारसी। एक ग्रामीण को ट्रेन दुर्घटना में मृत चीतल का मांस काटकर ले जाना महंगा पड़ गया है। वन विभाग ने उसे मांस के साथ गिरफ्तार कर विधि अनुसार कार्रवाई की है।
वन परिक्षेत्र अंतर्गत कीरतपुर में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए चीतल के मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उक्त चीतल ट्रेन की चपेट में आने से मर गया था। इसी बीच आरोपी उक्त चीतल को काट कर उसका मांस ले जा रहे थे।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र गौर के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर अजय श्रीवास्तव ने टीम के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य फरार हैं।