ट्रेन में मृत मिले चेतन की हत्या की आशंका जतायी
ट्रेन में मृत मिले चेतन की हत्या की आशंका जतायी
परिजन मिले विधानसभा अध्यक्ष से, जीआरपी भी पहुंचे मृतक के भाई
इटारसी। श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस में कल कोटक महिन्द्रा कंपनी के मैनेजर की दिल्ली से भोपाल की यात्रा में हुई मौत पर उनके परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। कल उनका शव यहां ट्रेन से उतारा गया था। सूचना के बाद मृतक के परिजन शव ले गए थे। मृतक की पहचान चेतन चौहान पिता अरुण चौहान निवासी भोपाल के तौर पर हुई थी जो कोटक महिन्द्रा की महाराणा प्रताप नगर भोपाल ब्रांच में मैनेजर था।
आज मृतक भाई और साले ने जीआरपी थाने पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुए जांच कराने की मांग की। उनके साले आशीष प्रताप सिंह हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में वकील हैं। वे आज इटारसी पहुंचे और हत्या की आशंका जतायी। चेतन के साले, ससुर और भाई भी आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा से भी मिले और मौत की जांच करने की मांग करते हुए उनको एक आवेदन सौंपा है।