
ट्रेन से गिरकर दो यात्री घायल, पैर का पंजा काटा
इटारसी। रविवार को चलती ट्रेन से यात्रियों के गिरने की दो घटनाएं हुईं। एक हादसे में नयी दिल्ली का बुजुर्ग ट्रेन से गिरा तो दूसरी में रीवा निवासी एक प्रायवेट कंपनी का अधिकारी ट्रेन से गिरकर घायल हुआ है। दोनों यात्रियों का उपचार नर्मदा अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली जाते वक्त हुए हादसे में दिलीप कुमार रामूमल उम्र 53 साल, निवासी सेक्टर 3, रोहिणी नई दिल्ली जो यहां होशंगाबाद में किसी रिश्तेदार के यहां आए थे, दिल्ली जाते वक्त ट्रेन से गिरकर घायल हो गये। उन्हें गंभीर अवस्था में नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया है। उनके पैर का पंजा काटना पड़ा है।
एक अन्य घटना में विनय कुमार उपाध्याय पिता शिवनारायण, उम्र 30 वर्ष, गांव सिरमौर रीवा को मुंबई से सतना जाते वक्त ट्रेन से गिरकर घायल होने पर नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया। घटना हरदा से इटारसी के बीच हुई। यह यात्री मुंबई की प्राइवेट कंपनी में सेफ्टी ऑफिसर है।