ट्रैक्टर के पहिए में आया मजदूर, हुई मौत
ट्रैक्टर के पहिए में आया मजदूर, हुई मौत
इटारसी। धोखेड़ा-पांजरा मार्ग पर ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर उसके पहिए की चपेट में आ गया। इस हादसे के बाद उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए लेकिन उपचार मिलने से पूर्व ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे ट्रैक्टर ट्राली रेलवे परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए रेत खाली करके वह पांजरा वापस जा रहे थे। ट्रैक्टर पर बाबई निवासी लाला उर्फ सरदार पिता शकूर खान 35 वर्ष नामक मजदूर बैठा था तथा चालक अशोक आदिवासी ट्रैक्टर चला रहा था। ट्राली लेकर वह धोखेड़ा रोड पर स्थित पोल्ट्री फार्म के पास चलते ट्रैक्टर से मजदूर गिर गया।
ट्रैक्टर से गिरते ही वह उसके पहिए की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना के तुरंत बाद उसे उपचार के लिए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
चलते ट्रैक्टर से वह अचानक कैसे गिर गया यह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि इस संबंध में जब ट्रैक्टर चालक अशोक आदिवासी से बातचीत की गई तो उसने बताया कि वह रेत खाली करके पांजरा जा रहे थे। कुछ समय पहले लाला ने तंबाकू खाई थी। उसने संभावना जतायी कि हो सकता है कि तंबाकू खाने से भीषण गर्मी में उसे चक्कर आने के कारण वह बेसुध होकर गिर गया होगा। इसी दौरान वह पहिए की चपेट में आ गया।
उसका कहना है कि उसके गिरते ही उसने ट्रैक्टर रोक दिया लेकिन रुकने के पहले ही वह पहिए के नीचे आ गया। इधर पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है।