ट्रैफिक पुलिस ने बनाए चालान, कहा नियम से चलें
ट्रैफिक पुलिस ने बनाए चालान, कहा नियम से चलें
इटारसी। यातायात पुलिस ने आज सब इंस्पेक्टर विजय शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में नियम से वाहन चालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की और वाहन चालकों को नियम से चलने के निर्देश दिए। ट्रैफिक इंचार्ज, उपनिरीक्षक विजयशंकर द्विवेदी ने बताया कि एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी अनिल शर्मा एवं टीआई आरएस चौहान के निर्देशन में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए वाहन चालकों को वाहन कागजात के साथ, हेलमेट जैसी बातों पर ध्यान देना होगा। बाजार आने वालों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज रेलवे स्टेशन के सामने, बाजार क्षेत्र में बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान करीब 11 वाहन चालकों के चालान काटे तथा उनसे 3750 रुपए राजस्व वसूला।