डिजायनर लहंगे, साड़ी बहुत पसंद किए लोगों ने

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय की फैशन डिजायनिंग विभाग की छात्राओं द्वारा निर्मित वस्त्रोंं की प्रदर्शनी में रखे गए डिजायनर लहंगे, इवनिंग गाउन, बच्चों के कपड़े, और साडिय़ों को लोगों ने खूब पसंद किया है।
आज लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ समाजसेवी श्रीमती कल्पना शर्माने किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती मीता चौरसिया, जनभागीदारी सदस्य श्रीमती माया कठल, श्रीमती दीप्ति कोठारी, श्रीमती अर्चना राजेश अग्रवाल, श्रीमती प्रीति अग्रवाल एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्रीमती कुमकुम जैन सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे। छात्राओं ने प्रदर्शनी में डिजायनर लहंगे, इवनिंग गाउन, बच्चों के परिधान, टाय एंड डाय एवं ब्लॉक प्रिन्ट के बेडशीट, दुप्पटे, साडिय़ां व बेबीकिट प्रदर्शित किए है। छात्राओं के द्वारा किये गये कार्य को सभी अतिथियों द्वारा बहुत पसंद किया और उनके प्रयास की सराहना की। अतिथियों ने यहां से बेडशीट, दुप्पटे, बेबीकिट आदि क्रय भी किये तथा कुछ सामग्री के आर्डर भी किये। प्राचार्य श्रीमती जैन ने बताया कि फैशन डिजायनिंग में विगत 12 वर्षों से महाविद्यालय में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है जिसे पूर्ण कर अनेको छात्राएं स्वरोजगार से जुड़ रही हैं। फैशन डिजायनिंग विभाग की अतिथि विद्वान श्रीमती प्रियंका भट्ट ने बताया कि वर्तमान सत्र में पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया का तृतीय चरण 11 से 16 जुलाई तक जारी रहेगा जिसमें कोई भी स्नातक छात्रा जिसने न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है, प्रवेश ले सकती है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: