डीआरएम को की मिलीभगत की शिकायत
इटारसी। जंक्शन के प्लेटफार्म पर फूड स्टॉल चलाने वाले संचालक अपने मुनाफे के लिए रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर रहे हैं। संचालकों की मिलीभगत से ट्रेनों को भी नियत स्थान से पहले रोकने की शिकायत डीआरएम से होने के बाद मामला सामने आया है। प्लेटफार्म 04 व 05 पर भोपाल छोर की ओर सबसे आखिरी फूड स्टॉल संचालक गोविंद भदौरिया ने डीआरएम से शिकायत की है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि प्लेटफार्म पर पीछे के स्टॉल संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए ट्रेन को प्लेटफार्म के नियम स्थान से पहले ही रोक दिया जाता है। कर्मचारियों के इस काम से स्टॉल संचालक ने आर्थिक नुकसान की भी बात कही है। हालांकि शिकायत के बाद अब अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News