डीजल शेड में 29 से टूल डाउन करेंगे कर्मचारी
इटारसी। न्यूयार्ड स्थित रेलवे डीजल शेड में जारी डब्लयूसीआरईयू के रैली प्रदर्शन में शनिवार को महामंत्री मुकेश गालव पहुंचे। श्री गालव ने द्वार सभा में कहा कि जब तक एसी लोको के लिए मेन पॉवर मंजूर नहीं होता है, तब तक एसी लोको का काम नहीं किया जाएगा। रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के हिसाब से अगर डीजल शेड में एसी लोको आते हैं तो उसके एवज में डीजल लोको कम होना चाहिए। रेल प्रशासन ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है, लोको भी कम नहीं किए और मौजूदा कर्मचारियों से काम लेते रहे। डीजल लोको के हिसाब से यहां 304 पद खाली पड़े हैं। 41 एसी लोको का डीजल शेड में कोई स्टाफ स्वीकृत नहीं है, उसके बाद एसी लोको में काम करने का स्थान सेफ्टी से खिलवाड़ है। सेफ्टी को देखते हुए प्रशासन एक साल से कर्मचारियों को गुमराह कर रहा है। 26 अप्रेल को सीएमपी डी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें साफ तौर से लिखा है कि प्रशासन अगर इस मुद्दे पर गंभीरता से नहीं लेता है, या कमेटी बनाकर बात नहीं करता है तो 29 अप्रेल के बाद शेड में टूल डाऊन कर एसी मेंटनेंस बंद कर दिया जाएगा। रेलवे कर्मचारी नियमित रूप से डीजल लोको के लिए काम करेंगे। गालव सुबह पंजाबमेल से इटारसी पहुंचे। यहां चारों शाखाओं के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मंडल सचिव फिलिप ओमन, मंडल उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, मनोज जोसफ, जावेद खान, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी स्वागत के बाद डीजल शेड पहुंचे। यहां डीजल शाखा अध्यक्ष मनोज रायकवार, उमेश निकम, अनुभव पाल, सुनील तुकाराम, नजीब, फूलचंद्र, सूर्यनंदन चारों शाखाओं के अध्यक्ष सचिव एमके अग्रवाल, संतोष शुक्ला, आरके राजौरिया, प्रदीप मालवीय, भगवानदास, तरूण शुक्ला, राजू यादव, जवाहर राजपूत ने शेड कर्मचारियों के साथ द्वार सभा ली। गालव ने यहां कहा कि एनपीएस जल्द बंद होगी, इसके प्रयास एआईआरएफ कर रही है। शेड में 15 कर्मचारियों से 45 लोको का शेड्यूल लिया जा रहा है। यह बंद नहीं किया गया तो 29 अप्रेल से वे स्वयं धरने पर बैठ जाएंगे। गेट मीटिंग के बाद सीनियर डीएमई से मुलाकात कर चारों ब्रांच की बैठक ली गई।