डे केयर सेंटर में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
इटारसी। पीडि़त मानवता के हित में मुस्कान डे-केयर सेन्टर में 1 दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुस्कान संस्था संचालक मनीष ठाकुर एवं मेहरागांव सरपंच जितेन्द्र पटेल ने मां नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
मुस्कान डे केयर सेंटर मेहरागांव में लगे नि:शुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में लाइफ लाइन एक्यूप्रेशर सेंटर के डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने साध्य एवं असाध्य रोगों का एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज किया। शिविर में आपातकाल में एक्यूप्रेशर द्वारा किस प्रकार से जान बचायी जा सकती है एवं रोगों से बचाव के तहत उपायों को कार्यशाला के माध्यम से लाइफ लाइन कॉर्डिनेटर देवेंद्र चौरे ने समझाया। मुस्कान डे केयर संस्था प्रभारी नितिन वर्मा ने बताया कि शिविर में सिरदर्द, कमर दर्द, घुटने का दर्द, पांव के दर्द, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, एसिडिटी, अस्थमा, साइटिका, सर्वाइकल स्पोंडलाइटिस, आर्थराइटिस एवं मोटापा, मानसिक भावात्मक रोगों का उपचार किया जिसमें 110 रोगी लाभान्वित हुए।