इटारसी। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यालय में स्वागत समारोह संपन्न हुआ। पिछले दिनों सीहोर में हुई प्रान्त बैठक में होशंगाबाद जिले के संजय सोनिया को विभाग सचिव राष्ट्रीय बजरंग दल एवं विनोद कसार को विभाग आइटी फॉर्म प्रभारी नियुक्त किया गया एवं आगामी 9 फरवरी को होने वाली नई पार्टी की घोषणा से अवगत कराया गया। केंद्रीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा सभी को मार्गदर्शन दिया गया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष जगवीर राजवशी ने बताया कि उक्त घोषणाएं प्रांत बैठक में की गई है। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राणा, महासचिव अभिषेक यादव ,अखिल पटेल, अनुप तिवारी, संजीव साहु, विनोद राजपूत अजय ठाकुर, रिकू रैकवार, गौरव बाथम, जीत सिंह, राजेश चौहान, प्रिन्स साहू, संदीप सराठे ,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
श्री राजवंशी ने बताया 9 फरवरी डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया द्वारा नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में होगी एवं मंदिर नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया जाएगा। सत्ता में आते ही युवाओं को रोजगार, किसानों को उचित दाम, राम मंदिर का निर्माण एवं हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए संपूर्ण ताकत से प्रयास प्रारंभ होगा।
डॉ. तोगड़िया करेंगे 9 को नई पार्टी की घोषणा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








