डॉ शर्मा के दीर्घायु जीवन के लिए किया स्वस्ति वाचन

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर (Sri Dwarikadhish Mandir) तुलसी चौक इटारसी में इक्यावन सौ दीपों का प्रज्ज्वलन किया गया। दीप प्रज्वलन का शुभारंभ विधायक एवम श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad) ने किया। कर्मकांडी ब्राह्मणों ने डाक्टर शर्मा के दीर्घायु जीवन के लिये स्वस्ति वाचन किया।
ज्ञात हो कि दोनों बार की कार सेवा में डॉ सीतासरन शर्मा वाहिनी प्रमुख के रूप में अपने साथियों और कारसेवकों के साथ अयोध्या गए थे। वहां सभी ने गिरफ्तारियां दी और नजरबंद भी हुए। इसके अलावा श्री द्वारकाधीश एवं राम जानकी मंदिर जिसके अध्यक्ष है इस मंदिर परिसर में दोनों कार सेवा के दौरान दक्षिण भारत से आने वाले हजारों कारसेवकों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और स्थानीय व्यापारियों के माध्यम से की गई थी। कर्मकांडी ब्राह्मणों का नेतृत्व पंडित अनिल मिश्रा ने किया। सभी ब्राह्मणों ने डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के दीर्घायु जीवन के लिए स्वस्तिवाचन किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने तीन बार तालियां बजाकर डॉ सीतासरन शर्मा का अभिनंदन किया। कोरोना महामारी के चलते पर्याप्त सोशल डिस्टेंस पालन किया गया।