डोलरिया में कार्यरत ट्रेकमेन दुर्घटना में घायल
इटारसी। बुधवार को सुबह रेलवे के ट्रेकमेन यूनिट नंबर 9 डोलरिया में कार्यरत सुनील कुमार लौवंशी कार्य के दौरान घायल हो गया। ट्रैक की चाबी टूटकर उसके पैर में लग गई जिससे पैर में गंभीर घाव हो गया। उसे साथी कर्मचारी रेलवे अस्पताल लेकर आए और प्राथमिक उपचार के बाद उसे नर्मदा अस्पताल भेजा गया है।
रेलवे के ट्रेकमेन यूनिट नंबर 9 डोलरिया में कार्यरत कर्मचारी सुनील पिता गणेश लाल लौवंशी सुबह करीब साढ़े 9 बजे डोलरिया में ट्रैक पर काम रहा था। उसके साथ अन्य कर्मचारी पूनमचंद राठौर, नारायण दास, मुकेश, सचिन ठाकुर, राजू और मुकद्दम दौलतराम भी थे। इसी दौरान साइड के ट्रैक से कोई ट्रेन निकली तो वहां ट्रेक से एक चाबी निकलकर तेजी से आकर सुनील के पैर में लगी और पैर से तेजी से खून निकलने लगा। साथी कर्मचारी घायल को वाहन से लेकर रेलवे अस्पताल नयायार्ड लेकर आये। यहां इंजीनियरिंग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन ऊंटवार भी उससे मिलने पहुंचे। अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदा अस्पताल रैफर कर दिया गया है।