ढाई सौ किलो महुआ लाहन जब्त किया
इटारसी। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में विभाग की टीम ने 22 एवं 23 अगस्त की रात छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 340 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट कराया है। टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन ने बताया कि नाला मोहल्ला से 340 किलो महुआ लाहन जब्त करके नष्ट किया है। श्री जैन ने बताया कि अवैध शराब निर्माता और विक्रेताओं के खिलाफ विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इटारसी आबकारी वृत्त के द्वारा 22 और 23 अगस्त की रात्रि को 3 आरोपियों से कुल 340 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 35 लीटर हाथ मदिरा बरामद कर जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।
टीम ने भीम सिंह पिता बाबूलाल कुचबंदिया निवासी आसफाबाद से 25 लीटर, आशा बाई कुचबंदिया नाला मोहल्ला से 10 लीटर कच्ची मदिरा औऱ 100 किलो महुआ लाहन, रानी कुचबंदिया से 240 किलो महुआ लाहन जब्त किया। कार्यवाही में मुख्य आबकारी आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे, आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी भी शामिल रहे।