इटारसी। तवा बांध के पानी में डूबने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी तो एक अन्य घटना में नरवाई की आग में गिरकर जलने से भी एक मौत हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च को तवा डेम डूबे क्षेत्र में ग्राम पिपरियाकलॉ में राजू पिता छन्नू चौहान 50 वर्ष की तवा डेम के पानी में डूबने से मौत हो गयी। उसकी पत्नी मीना पति राजू चौहान 40 वर्ष, निवासी मांदीखोह ने 4 अप्रैल को घटना की जानकारी पुलिस को दी।
एक अन्य घटना में माखननगर थाना अंतर्गत ग्राम भटवाड़ा में नरवाई की आग में गिरने से जलने से अमर सिंह पिता रामदास यादव 58 वर्ष, निवासी भटवाड़ा की मौत हो गई। मृतक की पत्नी सरोजबाई पति अमर सिंह, 55 वर्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।