नर्मदापुरम। किसानों की ग्रीष्मकालीन फसल के लिए नहरों में 1 से 8 अप्रैल के मध्य नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। हरदा जिले के लिए पानी 27 अप्रैल से छोड़ा जाएगा। सिवनी मालवा की रायगढ़, मकढ़ई एवं भिलाडिय़ा नहरों के लिए 1 अप्रैल 2025 की शाम 05 बजे से, मिसरोद उपसंभाग डोलरिया के लिए 3 अप्रैल 2025 की शाम 05 बजे से, तवा परियोजना संभाग इटारसी के लिए 5 अप्रैल 2025 की शाम 05 बजे से तथा पीबीसी संभाग सोहागपुर हेतु दायीं तट मुख्य नहर से किसानों की मांग के अनुसार 05 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के मध्य पानी दिया जाएगा।
कमिश्नर कार्यालय नर्मदापुरम में आज नर्मदापुरम संभाग आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई हेतु संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी आशीष खरे, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरूकरन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग राजाराम मीना, संयुक्त संचालक कृषि बीएल बिलैया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ऑनलाईन उपस्थित रहे।
सर्व सहमति से निर्णय लिया कि हरदा जिले हेतु बायीं तट मुख्य नहर से 27 मार्च 2025 की शाम 05 बजे तवा नहर में पानी प्रवाहित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग राजाराम मीना ने बताया कि तवा बांध में 1004 एमसीएम पानी है जिसमें से 838 एमसीएम पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध रहेगा। कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने नहरों की सुरक्षा के लिए पुलिस, जल संसाधन विभाग के अमले, राजस्व विभाग के अमले एवं एमपीबी के अमले को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के किसानों को मूंग एवं गेहूं के अलावा मक्का की फसल लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए। मक्का का रकबा भी बढ़ाया जाए।