तहसीलदार पटेरिया को सम्मानित किया

इटारसी। शासकीय प्राथमिक शाला कावड़ मोहल्ला इटारसी को गोद लेकर उसका स्वयं के खर्च से कायाकल्प कर सरस्वती के मंदिर का स्वरूप देने वाली तहसीलदार तृप्ति पटेरिया का सम्मान शिक्षक कल्याण संगठन ने शाला भवन में किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री सीपी ठाकुर एवं बीके पटेल के साथ-साथ जीपी दीक्षित एवं रामशंकर मेहतो मंचासीन हुए। संगठन के सदस्यों के साथ शाला के छात्रा-छात्राओं व वार्ड वासियों ने तहसीलदार श्रीमती पटेरिया का स्वागत किया । स्वागत भाषण संगठन की नगर अध्यक्ष सुषमा शर्मा ने दिया। शिक्षिका कल्पना रिछारिया ने तहसीलदार के शाला सौंदर्यीकरण कार्य कराने एवं उसकी सुरक्षा हेतु तार जाली लगाने आदि के कार्यों की जानकारी दी। बच्चों को स्टेशनरी, स्कूल बैग, जूते आदि सामग्री भी तहसीलदार द्वारा समय-समय पर शाला में उपस्थित होकर भेंट करने की जानकारी दी। संगठन के केसला ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने संगठन के उद्देश्यों की प्रति तहसीलदार को भेंट की। संगठन का प्रतिवेदन तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने पढ़ा। प्रशस्ति पत्र का वाचन जिला सचिव रामचरण नामदेव ने किया।
सुश्री सीपी ठाकुर ने कहा की जिस तरह से तहसीलदार के प्रयासों से शाला ने आदर्श शाला का स्वरूप ग्रहण किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। बीके पटेल ने कहा कि अधिकारियों की संवेदनशीलता और दूरदर्शी सोच काबड़ मोहल्ले की शाला को संवारने जैसी हो तो सरकारी शालाओं की रोनक पुन: आ सकती है। तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने अपने सम्मान कार्यक्रम के लिए शिक्षक कल्याण संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा कि 1 जून 2019 को मेरे जन्मदिन पर मन में विचार आया कि कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे बदहाल सरकारी शाला के भवन में सुधार हो एवं बच्चों को शैक्षणिक वातावरण मिले व मन को शांति मिले। मैंने प्राथमिक शाला कावड़ मोहल्ले का चयन किया एवं गोद लिया व अपने सेवाकार्य के दौरान समय-समय पर शाला में उपस्थित होकर शाला को संवारने का प्रयास किया। इस पावन कार्य में कार्यालय के कर्मचारियों दीपक एवं ओम यादव का सराहनीय सहयोग मिला। संचालन राजकुमार दुबे ने एवं आभार जिलाध्यक्ष सुरेश चिमानिया ने माना। अंत में तहसीलदार पटेरिया ने उपस्थितों को संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संतोष भारद्वाज, राम आशीष पांडेय, आनंद दुबे, घनश्याम शर्मा, सुनील दुबे, कमलेश शर्मा, अनिल बस्तवार, मनोहर गुजरे, अंबरीश दुबे, अखिलेश दुबे, हीरा राठौर, उषा कश्यप, शकुंतला आचार्य, सुशीला सोनी, स्मिता जकतदार, कमोद दुबे, सीमा हैरी, आशा पटैल, गुलाब साहू आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!