ताले तोड़कर 19 को की थी चोरी, पकड़ाया
इटारसी। सिटी पुलिस ने गत 19 सितंबर को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के काम्लेक्स में बनी दुकानों में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोर को महज पांच दिन में गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर 18 को सरकारी अस्पताल के काम्पलेक्स में दो दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात ने नगदी, कॉस्मेटिक सामान, गैस टंकी आदि चुरा लिए थे। मामले में पुलिस ने अपने मुखबिर सक्रिय किए और शातिर चोरी आशीष उर्फ सोनू पिता विनोद मसीह 23 वर्ष, निवासी पंजाबी मोहल्ला को गिरफ्तार किया। अस्पताल काम्पलेक्स में स्थित वीरेन्द्र सिंह तोमर पिता मदन सिंह तोमर 29 वर्ष निवासी बिन्द्रा वाली गली सूरजगंज की दुकान नंबर 30 और अर्पित आचार्य की दुकान नंबर 21 के ताले तोड़कर चोर ने नगदी, कॉस्मेटिक सामान और एक कमर्शियल गैस सिलेंडर चुरा लिया था। पुलिस ने सूचना तंत्र से मिली खबर के बाद संदेह के आधार पर आशीष उर्फ सोनू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथ धरमपाल उर्फ मटालू के साथ चोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण में सोनू से उक्त दुकानों में चोरी किया माल और नगदी बरामद कर ली है। आरोपी का साथी धरमपाल उर्फ मटालू अभी फरार है। आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक महेश जाट, आरक्षक शुभम और दिनेश की मुख्य भूमिका रही है।