तिलकसिंदूर कुंड में डूबा किशोर, मौत हुई
इटारसी। पिकनिक मनाने तिलक सिंदूर गए एक ग्रुप में शामिल एक किशोर की समीप के स्टापडेम में डूबने से मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुई जब ग्रुप के सदस्य खाना खाकर फ्री हुए और कुछ बच्चे कुंड में नहाने चले गए। उनके साथ ग्रुप का एक सदस्य गया जो तैरना जानता था। इस दौरान दो बच्चे डूबने लगे तो तैरना जानने वाला उनको बचाने लगा, इस बीच तीसरा किशोर कब डूब गया किसी को पता ही नहीं चला। मृतक किशोर इटारसी के रॉयल इस्टेट कालोनी का रहने वाला अक्षत मालवीय 14 वर्ष है। वह भी अपने परिवार के साथ ही पिकनिक मनाने गया था। उसे पानी से निकालकर इटारसी लेकर आए जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से उसके परिजनों का बुरा हाल है।