तिलक लगाकर हुआ स्वागत, मौज मस्ती में गुजरा दिन

इटारसी। गर्मी की छुट्टियों के बाद आज स्कूल खुलते ही नन्हें मुन्ने बच्चों से बचपन गुलजार हो गया। सुबह होते ही स्कूली वेन से बच्चे स्कूल एक नई ताजगी के साथ आते दिखे। अपने साधनों से भी जो बच्चे स्कूल के लिए निकले उनके चेहरे पर खिलखिलाहट के साथ नई कक्षा में जाने का उमंग दिखा।
आज बचपन ए प्ले स्कूल और नोबल हाइडस पब्लिक स्कूल में परीक्षा उतीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश पाने वाले बच्चों का नवीन शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूलों में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों को मिठाई व चॉकलेट बांटी गई।

इस मौके पर शिक्षिकाओं के साथ ही छोटे छोटे नन्हें मुन्नों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर स्कूल के पहले दिन की शुरुआत की। इस मौके पर छोटे छोटे नन्हें मुन्नों का पहला दिन एक्टिविटी के साथ ही मौज-मस्ती बीता, जहां छोटे छोटे कदम डांस पर थिरके वहीं अपनी छुटिटयों के अनुभव छोटे छोटे बच्‍चों ने अपनी ही भाषा में बताया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: