तीन-चार दिन और नहीं मिलने वाली है लू से राहत
इटारसी। चिलचिलाती धूप और गर्मी से अभी राहत मिलने वाली नहीं है। सोमवार को हालांकि बादलों के कारण धूप से आंशिक राहत मिली है, लेकिन मंगलवार को पारा 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। बुधवार को यह बढ़कर 46 तक जा सकता है। यानी अभी गर्मी से राहत मिलने के संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे में भोपाल, जबलपुर, विदिशा, होशंगाबाद सहित एक दर्जन जिलों में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने आमजन को सलाह दी है कि सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें, हल्के रंग के सूती कपड़े पहने, अपने सिर को कपड़े या टोली से ढंककर रखें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। लगातार धूप और गर्म हवाओं के कारण इन दिनों सड़कें सुनसान दिखायी दे रही हैं। आम नागरिक मुंह पर नकाब लगाकर या लू से बचने के अन्य उपाय करके ही दिन में निकलने का साहस दिखा पा रहे हैं। अब सभी लोग राज्य में मानसून के आने के इंतजार के साथ ही मानसून पूर्व की गतिविधियों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि गर्मी से राहत मिल सके। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कम से कम एक दो दिन और भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा।