तीन दुकानों से 18 नकली टीवी और एलईडी जब्त
एसपी की स्पेशल टीम ने की इलेक्ट्रानिक दुकानों पर कार्रवाई
इटारसी।जिला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने आज बाजार में कुछ दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 16 एलईडी टीवी जब्त की। इन दुकानों पर नामी कंपनियों के नाम पर नकली माल बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी।
आज शाम एसपी अरविंद सक्सेना की ओर से गठित विशेष टीम ने तीन इलेक्ट्रानिक दुकानों पर सिटी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 16 एलईडी व टीवी जब्त कर दुकान संचालकों को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि एलईडी टीवी कंपनी के अधिकारी ने एसपी को नकली एलईडी टीवी में स्टीकर लगाकर बेचने की शिकायत की थी। एसपी स्पेशल टीम व सिटी पुलिस ने शहर की तीन दुकानों पर पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीआई विक्रम रजक ने बताया कि क्राउन कंपनी के मैनेजर अजय देवलिया ने शिकायत की थी कि शहर में नकली टीवी पर कंपनी के स्टीकर लगाकर बेचे जा रहे हैं, जिसकी शिकायत पर होशंगाबाद से एसपी स्पेशल टीम प्रभारी उमाशंकर यादव, एएसआई पंकज यादव, आरक्षक राजेश, आशीष के साथ शहर की तीन इलेक्ट्रानिक दुकानों बाम्बे इलेक्ट्रानिक के सुरेश सोनी से चार टीवी जिसमें दो एलईडी, पैराडायइज इलेक्ट्रानिक के मो. इम्तियाज से 11 टीवी जब्त जिसमें दस एलईडी, मधुर इलेक्ट्रानिक के अमर गुरवानी से एक एलईडी जब्त की है। जांच में एलईडी नकली पाई गई जिसके बाद तीन दुकानों से 16 एलईडी टीवी जब्त कर उनके संचालकों को भी हिरासत में लिया है।