तीन फुट लंबा कोबरा पकड़ जंगल में छोड़ा
इटारसी। सर्पमित्र अभिजीत यादव ने आज अपने साथी के साथ मेहरागांव में डोलरिया रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन से करीब तीन फुट लंबा कोबरा पकड़कर बागदेव के जंगल में छोड़ा।
चौकीदार से सूचना मिली थी कि मेहरागांव में डोलरिया रोड पर स्थित देवाशीष मैरिज गार्डन के अंदर टीन शेड में रखे जेनरेटर के पास एक सांप दिखाई दिया है। अभिजीत ने अपने साथी बलराम के साथ वहां पंहुचकर उस कोबरा प्रजाति के करीब तीन फुट लंबे सांप को सुरक्षित पकड़कर बागदेव के जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया है।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News