तुलसी एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़
इटारसी। रविवार को तुलसी एक्सप्रेस के लेडीज कोच में बैठी एक महिला से छेडख़ानी की शिकायत संबंधी टेलीफोन जीआरपी थाने पहुंचा जहां मौके पर पहुंचे जीआरपी टीम ने कोच में सवार लोगों को अन्य कोच में शिफ्ट किया वहीं फोन करने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से इलाहाबाद जा रही ट्रेन क्रमांक 22129 तुलसी एक्सप्रेस में रविवार को लेडीज कोच में सफर कर रही एक महिला ने कोच में ही चढ़े युवकों पर उससे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जीआरपी हेल्प लाइन को काल किया। इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर ट्रेन चलने लगी तब जीआरपी वहां पहुंची तभी महिला ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। पुलिस ने कोच में महिला के अलावा अन्य पुरुषों को ट्रेन से उतारा और अन्य कोचों में भेजा। इधर फरियादी महिला ने युवकों के कोच से उतारने के बाद शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। ज्ञात रहे कि भीषण गर्मी में सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ चल रही है। ऐसे में लेडीज कोच में यात्रियों की भीड़ चढ़ गई थी जिसे इटारसी में उतारा गया।