अज्ञात की कटकर मौत
इटारसी।
विगत जुलाई माह में तेलंगाना से गुम हुआ, एक सुरक्षा गार्ड इटारसी में मिला है। आज जीआरपी ने उसके भाई को बुलाकर उसे परिवार के सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना निवासी सुरक्षा गार्ड संतोष पिता विजयशंकर 30 वर्ष 17 जुलाई को घर से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार ने 29 सितंबर को की थी। बताया जाता है कि किसी ने उसे 12 दिसंबर को इटारसी में देखा और जीआरपी को इसकी खबर कर दी। जीआरपी ने परिजनों को खबर की और आज संतोष के भाई राजकुमार यादव और प्रवण राज ने यहां आकर संतोष को लेकर गए।
अज्ञात की कटकर मौत
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बने कार्यालय के पीछे आज एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय के पीछे मेन लाइन पर हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।








