थाना परिसर में पौधारोपण (Plantation) कर मनाया हरियाली महोत्सव

बनखेड़ी। बनखेड़ी थाना परिसर में नगर के प्रकृति प्रेमियों ,पत्रकार गण व थाना स्टॉप के साथ पुलिसवाला पत्रिका टीम द्वारा थाना परिसर में छाया व फलदार पौधों का रोपण कर हरियाली उत्सव (Hariyali Mahotsav) मनाया गया।थाना प्रभारी अनूप सिंह नैन (Anup Nain Thana Prabhari) व नगर परिषद सीएमओ सन्तोष रघुवंशी (CMO Santosh Raghuwanshi) द्वारा पौधारोपण किया गया। हरियाली महोत्सव कर्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई जिसमे आम, जामुन, सीताफल एवम नीम के फल व छायादार पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में किसान नेता जितेंद्र भार्गव,समाजसेवी मनीष मोकाती,थाना स्टॉप समस्त पत्रकारगण मौजूद रहे ।
CATEGORIES Sport Stories