थाना प्रभारी के सूने मकान से लाखों नकद और जेवर उड़ाये

सिवनी मालवा। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे अब पुलिस के आला अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही बुलंद हौंसले वाले चोरों ने टीआई के सूने घर में घुसकर लाखों के रुपए का माल साफ कर दिया है।
सिवनी मालवा थाने में पदस्थ टीआई अजय तिवारी के सूने घर में घुसकर चोरों ने बीती रात करीब 18 लाख रुपए नगदी और करीब 8 लाख रुपए कीमत का 28 तौला सोना पर हाथ साफ कर दिया। बता दें कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले नीचा बाजार के एक सराफा दुकान पर चोरों द्वारा दिन-दहाड़े चोरी करके ले गए थे। अब सिवनी मालवा थाना प्रभारी अजय तिवारी के यहां बीती रात यह चोरी हो गयी। सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र पटने ने बताया कि थाना प्रभारी पेशी पर बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बीती रात पीछे के दरवाजे से घुसकर अलमारी में रखे हुए लगभग 18 लाख रुपए नकद और 28 तोला सोना जिसकी अनुमानित लागत 8 लाख रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले गए। रात को ही डॉग स्क्वाड टीम ने मौके का निरीक्षण किया। चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!