थाने में स्वच्छता की शपथ, स्कूल में हुई संगोष्ठी

इटारसी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मिशन में कार्य कर रही टीम ने पुलिस स्टेशन और स्कूलों में स्वच्छता प्रतिस्पर्धा की जानकारी दी एवं स्वच्छता संबंधी नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। इस दौरान डस्टबिन में कचरा डालने, स्वच्छता मिशन में सहयोग करने के आग्रह के साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।
नगर पालिका की यह टीम पुलिस स्टेशन पहुंची जहां एसआई एलके शर्मा सहित अन्य स्टाफ एएसआई संजय रघुवंशी, त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रघुनंदन, रामनारायण, मनीष, सियाराम, विवेक, सुधीर, रविन्द्र, रीतेश, हरीश आदि ने स्वच्छता की शपथ ली। टीम के सदस्यों ने कस्तूरबा स्कूल और गांधीनगर स्कूल में भी स्वच्छता संगोष्ठी की तथा स्वच्छता की शपथ बच्चों और स्कूल स्टाफ को दिलायी। इस दौरान श्रीमती सुमित्र अग्रवाल, श्रद्धा गौर सहित टीम के जगदीश पटेल, अमित चौरे, प्रीतम, सुनील, अखिलेश बामलिया आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!