- मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
नर्मदापुरम। दमोह के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा के साथ स्थानीय ठेकेदार द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। जिले के सभी सीएमओ और कर्मचारियों ने नगरीय प्रशासन विभाग के अपर सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपकर दमोह की घटना के अपराधियों के विरुद्ध ऑन ड्यूटी शासकीय सेवक पर हमला करने, दुर्व्यवहार करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस दमोह को शासन से निर्देश जारी करने की मांग की है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि विगत 29 मार्च 2025 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा के निवास पर जाकर स्थानीय ठेकेदार विवेक अग्रवाल द्वारा उनके मुंह पर काली स्याही लगाने का दुष्कृत्य किया जिससे न केवल श्री शर्मा एवं विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिष्ठा खराब हुई है बल्कि सभी के मनोबल का भी हृाास हुआ है। एक शासकीय अधिकारी के साथ हुई इस दुव्र्यवहार की घटना पर जिला प्रशासन दमोह द्वारा संज्ञान नहीं लेने व अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करने से पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों के अधिकारी व कर्मचारियों में तीव्र रोष है। यदि दमोह के जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी कामबंद आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे।
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम हेमेश्वरी पटले, इटारसी सीएमओ रितु मेहरा, पिपरिया सीएमओ आरपी नायक, बनखेड़ी सीएमओ निशांत श्रीवास्तव, माखननगर सीएमओ जीएस राजपूत, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी, हरीश गोस्वामी, सुनील अवस्थी, मूर्तिसिंह राजपूत, दाताराम सगर, आशीष दुबे, राजकुमार, सतीश मिश्रा, शैलेंद्र दुबे, मनोज, राजेश श्रीवास्तव, खुमान सिंह आदि उपस्थित थे।