इटारसी. ग्राम सोनासांवरी में हुए दलित परिवार और उनकी महिलाओं पर हमले की जांच करने आज शाम राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गंगा उईके ग्राम सोनासांवरी पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष पीडि़त परिवार की महिलाओं और बच्चों से भी बातचीत की. श्रीमती उईके ने कहा कि वे भोपाल जाकर आयोग के समक्ष मामला रखेंगी.
इस अवसर पर मौजूद महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश चंद्र मैना ने श्रीमती उईके को बताया कि हमलावरों ने गर्भवती महिला तक को पीटा तथा घरों में तोडफ़ोड़ कर दहशत फैलाई. शिकायत के बावजूद इटारसी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तथा पीडि़तों को ही हवालात में बैठा लिया. श्रीमती उईके ने पीडि़त परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर नायब तहसीलदार कदीर खान भी उपस्थित थे.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दलितों से मारपीट की जांच करने आयी आयोग सदस्य
For Feedback - info[@]narmadanchal.com