होशंगाबाद। ग्राम पंचायत पर्रादेह (Parradeh) की ओर से खेतों के लिए दस घंटे बिजली देने की मांग का एक ज्ञापन बिजली विभाग के महाप्रबंधक के नाम एनके रात्रे (N.K.Ratre) को सौंपा और गांवों में बिजली की समस्या से अवगत कराया। ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल वर्मा (Sarpanch Kanhaiyalal Verma) ने कहा कि किसानों के अधिकार के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और संघर्ष करते रहेंगे।
श्री वर्मा ने विद्युत अधिकारियों को बताया कि इन दिनों खेतों में धान की रोपाई का कार्य चल रहा है, लेकिन किसानों को दस घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे किसान परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारी किसानों की मांग को अनसुना कर रहे हैं। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है। ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि ग्राम खेड़ला, अंधियारी, पर्रादेह के ग्रामीण किसान टुगरिया फीडर से जुड़े हैं। वर्तमान में धार की रोपाई जारी है, अत: खेत वाली लाइट 10 घंटे मिलना चाहिए। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से धान की रोपाई में परेशानी आ रही है एवं लगी हुई धान सूख रही है। किसानों ने दस घंटे बिजली और मेंटेनेंस की मांग की है।